चीनी कुवारों को करनी पड़ती है लाशों से शादी
आपको भी चौंका देगी ये प्रथा
इस खौफनाक शादी के बारे में सुनकर जरूर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल चीन के एक गांव में से 3000 सालों से चली आ रही मान्यता के अनुसार होता है। यहां ऐसी मान्यता है कि लड़के की मौत के बाद उसकी कब्र के बगल में किसी शादीशुदा मीहला की कब्र बनाने से वह लड़का अपने अगले जन्म में कुंवारा नहीं रहता।
पढ़ें इसे भी : इस अदृश्य पुल पर चलकर कहीं डर न जाइएगा आप
महिलाओं के शवों के साथ होता है ऐसा
ऐसी मान्यता का ही खामियाजा मरने के बाद भी कब्र में दफन महिलाओं को उठाना पड़ता है। इसके पीछे बड़ा कारण ये है कि यहां शादीशुदा मृत महिलाओं के शव की बोली लगाई जाती है। एक रिपोर्ट में ये पहले ही सामने आ चुका है कि यहां एक मृत महिला के शव की कीमत अब 20000 डॉलर तक हो चुकी है।
पढ़ें इसे भी : इस नानी ने अपने ही पोते को दिया जन्म
सामने आ चुकी है ऐसी रिपोर्ट
ऐसी ही एक रिपोर्ट यहां हाल ही में हुए मामले को उजागर करती है। कुछ ही दिनों पहले यहां एक मृत महिला के परिजनों ने शादी के लिए लड़के वालों से करीब एक लाख 80 हजार युआन लिए थे। भारतीय मुद्रा के अनुसार ये रकम 18 लाख रुपये थी। वैसे आपको बता दें कि चीन की सरकार इस प्रथा को पूरी तरह से गैरकानूनी घोषित कर चुकी है। इसके बावजूद चोरी-छिपे लोग इस मान्यता को पूरा कराने से पीछे हटते दिखाई नहीं दे रहे हैं।
पढ़ें इसे भी : 7 साल के बच्चे की इस हेयरस्टाइल से पिता को छोड़नी पड़ी नौकरी