आज के दौर में पढ़े लिखे लोग यूं भी भूत प्रेत की बातों पर जल्‍दी यकीन नहीं करते ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि भूत होते हैं और वो मेडिकल साइंस से जुड़े लोगों के हवाले से तो आपको थोड़ी हैरानी तो होगी। लेकिन जो बात हम कहने जा रहे हैं वो कम से कम इस लिहाज से तो सच है कि इसका दावा बिहार की राजधानी पटना में मेडिकल कॉलेज से जुड़े लोग कह रहे हैं। पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्‍पिटल के स्‍टाफ क्‍वार्टस के निवासियों का दावा है कि वहां भूत प्रेत का साया है।


क्या है किस्सा पिछले कई दिनों से बिहार की राजधानी पटना स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में अजीब सा माहौल बना हुआ है। यहां पर एक लड़की को लोग उसके घर से घसीट कर बाहर लाये थे जिस के बारे में कहा गया कि उस पर भूत ने कब्जा कर लिया है। लड़की मुंह से राख जैसे रंग की धूल भी गिर रही थी। लोग तंत्र मंत्र और झाड़ फूंक से उस भूत को भगाने का प्रयास कर रहे थे। लोगों का दावा है कि पिछले चार सालों से मेडिकल कॉलेज के स्टाफ क्वार्टस में भूत का साया है। हो चुकी हैं चार मौतें


लोगों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के कैंपस में बने स्टाफ क्वार्टस पर पिछले चार साल से भूतों का साया हो गया है और इसके इसके चलते इस अर्से में चार मौंतें भी हो चुकी हैं। ये मौतें छत के ऊपर ही हुई हैं। इसके चलते क्वार्टस में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहां के निवासी इसे कोई हादसा या इत्तेफाक मानने को तैयार नहीं हैं। ओझा और तांत्रिक की मदद

लोगों का कहना है कि सब प्रकार से जांच करके देख लिया गया है और मौतों का कोई कारण समझ में नहीं आया है जिसका मतलब ये ही है कि ये सब प्रेत बाधा है और इससे कोई ओझा या तांत्रिक ही मुक्ति दिला सकता है। इसके लिए क्वार्टस में रहने वाले लोगों ने एक संयुक्त बैठक बुलाई और माइक पर राय लेकर बहुमत से निर्णय लिया गया कि अब इस प्रेत बाधा को दूर करने के लिए झाड़ फूंक कराई जाये और उसके लिए किसी योग्य व्यक्ति को बुलाया जायेगा। 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Molly Seth