गाजीपुर : सीएम योगी ने पथराव में शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद व नाैकरी का किया एेलान
lucknow@inext.co.inLUCKNOW: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में अराजक तत्वों द्वारा किए गये पथराव में शहीद हुए कांस्टेबल सुरेश वत्स काे लेकर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने शहीद के परिजनों को न्याय दिलाने का पूरा आश्वासन दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने शहीद कांस्टेबल के परिजनों को 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। साथ ही उनके माता-पिता को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है। अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश
सीएम ने गाजीपुर के डीएम और एसपी को अराजक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है। मालूम हो कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों पर नोनहरा इलाके में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय निषाद पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं जो आरक्षण की मांग को लेकर रास्ता जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया।