गुजरात की घाटलोडिया सीट पर बीजेपी ने अपना परचम फहराया है। ये सीट काफी अहम थी क्‍योंकि बीजेपी ने यहां से सीएम भूपेंद्र पटेल को मैदान में उतारा था और उन्‍होंने कांग्रेस उम्‍मीदवार को 192263 वोटों से हराया।


कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। घाटलोडिया सीट पर बीजेपी को जीत मिली है। अहमदाबाद क्षेत्र में स्थित घाटलोडिया वीआईपी विधानसभा क्षेत्रों में से एक है क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यहां से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मैदान में उतारा था। घाटलोडिया में पटेलों और रबारी लोगों की बहुसंख्यक आबादी है। घाटलोडिया विधानसभा सीट अपने नाम की अनूठी उपलब्धि रखती है। इस विधानसभा क्षेत्र से 2012 और 2017 में जीते विधायक गुजरात के सीएम बने हैं। 2012 में बीजेपी प्रत्याशी आनंदीबेन पटेल ने 1 लाख से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। 2017 में भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी शशिकांत भूराभाई को 1 लाख 17 हजार वोटों के अंतर से हराया था। इस बार ये जीत 192263 वोटों के अंतर से मिली।

क्रम संख्या अभ्यर्थी दल का नाम ई.वी.एम. मत डाक द्वारा मत कुल मत % मत
1 डॉ.अमी याज्ञिक इंडियन नेशनल काँग्रेस 21120 147 21267 8.26
2 पटेल भुपेन्द्रभाई रजनीकान्त भारतीय जनता पार्टी 212480 1050 213530 82.95
3 जयेन्द्र के. राठोड व्यवस्था परिवर्तन पार्टी 524 1 525 0.2
4 निमेष आत्माराम पटेल गुंज सत्या नी जनता पार्टी 776 3 779 0.3
5 राहुल चीमनभाई महेता राइट टु रिकॉल पार्टी 181 0 181 0.07
6 विजय पटेल आम आदमी पार्टी 15902 292 16194 6.29
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari