Get your CBSE 12th Result 2017 at cbseresults.nic.in on May 28
The Central Board of Secondary Education (CBSE) Class 12 रिजल्ट की घोषणा May 28 को करेगी। ये रिपोर्ट PTI द्वारा रिलीज़ की गई है।
सीबीएसई के 12वीं के स्टूडेंट के लिए एक बड़ी खबर हैं। अभी उन्हें अपने रिजल्ट का इंजतार और करना होगा। बतादें कि ग्रेस मार्क्स पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है।इस साल 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें 10,98,981 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.82 फीसदी ज्यादा थी। देश भर में 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था ।> Enter your roll and school number.
> Take a print out for future reference.Total Number of Students | 10,65,179 |
Overall pass percentage | 83.05% |
Overall pass percentage of girls | 88.58% |
Overall pass percentage of boys | 78.85% |