अब इंस्टाग्राम पर वीडियो ग्रुप चैट के साथ पाइए अपना मनपसंद सेलिब्रिटी लुक, लॉन्च हुए ये नए फीचर
मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने की थी ये नए फीचर्स लाने की घोषणा
कानपुर। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने हुई F8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वो इंस्टाग्राम में कुछ महत्वपूर्ण चेंजेस के साथ कई बेहतरीन फीचर लाने वाले हैं। द वर्ज ने बताया है कि आज से पूरी दुनिया भर के यूजर्स के लिए ये दो नए फीचर्स शुरू हो गए हैं।1- सिंगल के साथ-साथ ग्रुप वीडियो चैट कर सकेंगे इंस्टाग्राम यूजर्स
इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए आज से वीडियो चैट यानी वीडियो कॉल सर्विस को एकदम धमाकेदार बना दिया है। डेलीमेल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अब यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप पर अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ फेस टू फेस वीडियो चैट कर सकेंगे। यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी कि वो चाहे तो सिर्फ एक कॉन्टैक्ट के साथ या फिर एक छोटे ग्रुप के साथ रियल टाइम वीडियो चैट कर सकें। इंस्टाग्राम ने कहा है कि रियल टाइम प्राइवेट और ग्रुप वीडियो चैट सर्विस यूजर्स को आपस में करीब आने का बेहतरीन मौका देगी। जो दोस्त आमने सामने नहीं मिल पाते हैं उनके लिए इंस्टाग्राम का यह वीडियो चैट फीचर सबसे बेहतरीन साबित होगा।
2- सेलिब्रिटी कैमरा फिल्टर से आप दिखेंगे अपने मनपसंद सेलिब्रिटी की तरह
इतना इंटेलिजेंट है यह CCTV कैमरा, कि लाइव रिकॉर्डिंग में खुद ही पकड़ लेता है चोर को!
इंटरनेट के बाद अब TV विज्ञापनों से Facebook करने वाला है आपकी जासूसी?
इस कैमरे द्वारा देख सकेंगे दीवार के आर पार, फिल्मों का झूठ आज हो गया सच!