फीफा शुरु होने से पहले खत्म हुआ मार्को रेउस का सफर
फिट होना संभव नहींजर्मनी के फारवर्ड खिलाड़ी मार्को रेउस टखने में चोट के कारण फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. रेउल के इंजर्ड होने की बात जर्मनी की टीम ने साफ की. टीम ने कहा कि रेउस को अर्मेनिया के खिलाफ फ्राइडो को खेले गए फ्रेंडली मैच के दौरान चोट लगी थी और अब उनका समय पर फिट होना सम्भव नहीं है. वहीं जर्मनी ने ये मैच 6-1 से जीता था.गंभीर चोट
जर्मन क्लब बोरूसिया डार्टमंड के लिए खेलने वाले रेउस को मैच के हाफ टाइम ब्रेक से ठीक पहले चोट लगी थी, जिसमें उनका टखना बुरी तरह मुड़ गया था. रेउस को चोट लगने के बाद तुरंत बाद ट्रीटमेंट के लिए भेजा गया और स्कैन से पता चला कि चोट गंभीर है और इससे उबरने में रेउस को छह से सात सप्ताह लग जाएंगे. रेउस ने जर्मनी के लिए अब तक कुल 21 मैच खेले हैं और सात गोल किए हैं. सैम्पडोरिया के डिफेंडर शोदरान मुस्ताफी दो रेउस के स्थानापन्न के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. वहीं जर्मनी वर्ल्ड कप के लिए सैटरडे को ब्राजील रवाना हो रहा है. उसका पहला मैच 16 जून को पुर्तगाल के साथ होना है.