जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट इन दिनों पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आर बन रही फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' लेकर काफी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि सुजैन उस फिल्म में सोनिया गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक इससे पहले सोनिया के किरदार के लिए एक इटेलियन एक्ट्रेस को फाइनल किया गया था लेकिन ऑडिशन में सुजैन के परफॉरमेंस को देखने के बाद तुरंत इन्हें सेलेक्ट कर लिया गया था। आज हम आपको इस फिल्म और सुजैन से जुड़ीं कुछ खास बाते बतायेंगे।


फिल्म इस किताब पर आधारितजानकारी के मुताबिक यह फिल्म संजय बारू की विवादित किताब 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर: द मेकिंग ऐंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर पूरी तरह स आधारित है। इस फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार सुजैन बर्नेट और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार फेमस एक्टर अनुपम खेर निभाते हुए नजर आयेंगे।इस जगह से हैं सुजैनसुजैन का जन्म जर्मनी में हुआ है और इन्होनें टीवी सीरियल से इंडिया में अपनी करियर क शुरुआत की थी। इसके बाद इन्होनें साल 2009 में मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर अखिल मिश्रा से शादी की। बतौर अभिनेत्री सुजैन न अभी कई टीवी सेरिअल्स और फिल्मों में काम किया है। सामाजिक कार्यों में भी योगदान
सुजैन फल्मों और टीवी सेरिअल्स के अलावा समाजक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। बता दें कि सुजैन 'सुलभ इंटरनेशनल' नाम के एक सामाजिक संगठन के साथ काफी दिनों तक जुड़ी थी। इसके बाद इन्होनें मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की गई एक कैंपेन 'नर्मदा सेवा यात्रा' में भी फिल्म एक्टर गोविंदा के साथ हिस्सा लिया था।  

Posted By: Mukul Kumar