नहीं रहे ऑस्कर अवार्ड विजेता एक्टर जॉर्ज केनेडी
ऐसी है जानकारी
इस बारे में शेंकल का कहना है कि उन्होंने 14 साल तक अपने दादा-दादी की देखभाल की है। उन्होंने अपने दादा के साथ कई कारोबारी यात्राओं और फिल्मों की शुटिंग के दौरान सफर किया है। उन्होंने कहा कि उनके पास उनकी कई बेहतरीन यादें हैं। इन यादों को वह हमेशा के लिए सहेज कर रखना चाहते हैं।
यादों और ज्ञान के रहेंगे आभारी
इसके आगे उन्होंने कहा कि एक ओर वह इस बात से बेहद दुखी हैं कि वे दोनों (दादा-दादी) उनको छोड़कर जा चुके हैं। वहीं वह इस जीवन में उन यादों और ज्ञान के लिए बेहद आभारी हैं, जो उन्होंने उनके साथ साझा किए हैं। उन यादों और उस ज्ञान को वह हमेशा अपने जीवन में सहेज कर रखेंगे।
1960 में आई फिल्म के लिए मिला था ऑस्कर
गौरतलब है कि केनेडी ने 1960 के दशक की फिल्म 'कूल हैंड ल्यूक' में जबरदस्त अभिनय करके दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में अपनी अदाकारी के लिए इन्हें ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा गया। उस समय से अब तक कैनेडी अपने फैन्स के दिलों पर राज करते आए हैं।