नये साल से शेवरोलेट कारों के दामों में होगी 20,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी
उत्पादन लागत की भरपाई
नये साल में कारों के दामों में इजाफे को लेकर कंपनी ने बढ़ती लागत को जिम्मेदार ठहराया है. जनरल मोटर्स इंडिया ने कहा कि, बढ़ती उत्पादन लागत की आंशिक भरपाई के लिये वह अगले महीने से अपने वाहनों के दाम 20,000 रुपये तक बढ़ायेगी. आपको बताते चलें कि कंपनी देश में कारों के 8 मॉडल बेचती है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल यह क्लियर नहीं किया है कि, बढ़े हुये दाम सभी वाहनों के लिये हैं या सिर्फ कुछ चुनिंदा कारों के लिये.
1 परसेंट तक बढ़ेंगे रेट
जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी.बालेन्द्रन ने बताया कि, 'हमने प्रोडक्शन लागत के प्रेशर के चलते 1 जनवरी से सभी कार मॉडलों के दाम 1 परसेंट तक बढ़ाने का डिसीजन लिया गया है.' फिलहाल कीमत वृद्धि को लेकर उन्होंने बताया कि यह 5,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के दायरे में होगी. हालांकि यह बढ़ोत्तरी अलग-अलग मॉडलों व वर्जनों पर डिपेंड करेगी. गौरतलब है कि कंपनी के स्पार्क मॉडल की कीमत 3.45 लाख रुपये और 4 लाख रुपये के बीच है, जबकि बीट की कीमत 4.01 लाख रुपये और 5.93 लाख रुपये के बीच है.