अमेरिकी ऑटो मेकर जनरल मोटर्स ने भारतीय बाजार से अपनी 1.55 लाख कारें वापस मंगाने का फैसला किया है। यह फैसला कारों में तकनीकी खामियों को देखते हुए लिया गया है।


जीएम वापस मंगाएगा 1.55 लाख कारेंजनरल मोटर्स ने अपने इंडियन मार्केट से 1.55 लाख कारें वापस मंगाने का फैसला किया है। इन कारों में तकनीकी खामियां होने की पुष्टि हुई थी। कंपनी ने इस योजना के तहत वर्ष 2007 से 2014 के बीच बनाए गए कार मॉडल शेवरलेट स्पार्क, शेवरलेट बीट और शेवरलेट एंज्वॉय मॉडल को वापस मंगाया है। कंपनी इंजीनियरों के मुताबिक इन कारों में रिमोट कीलैस एंट्री सिस्टम है जिसमें एक अहम खामी पाई गई है। इस खामी की वजह से कार यूजर्स के लिए सेफ्टी इश्यू पैदा होता है। अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल
कंपनी ने अब तक भारत से इतनी बड़ी मात्रा में रिकॉल नहीं किया है। लेकिन इस बार कंपनी इन कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है। कंपनी के अनुसार डिफेक्टिव बैटरी वायरिंग की वजह से शॉर्ट सर्किट हो सकता है जिससे गाड़ी में आग लगने का खतरा पैदा होने की संभावना है। इससे पहले भी वर्ष 2013 में भी जनरल मोटर्स ने 1,14,000 ट्रेवेरा स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल कारों को वापस मंगा चुकी है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra