जनरल मनोज पांडे बने 29वें सेना प्रमुख, पूर्व जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सौपीं कमान
नई दिल्ली (एएनआई)। जनरल मनोज पांडे ने एक समारोह में जनरल मनोज मुकुंद नरवने से नए सेनाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है। जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज रिटायर हो रहे हैं। वहीं मनोज पांडे थल सेनाध्यक्ष बनने वाले कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं। मनोज पांडे भारतीय सेना की 117 इंजीनियर्स रेजिमेंट से संबंधित हैं और वह आजाद भारत के 29वें सेना प्रमुख होंगे।39 साल का है अनुभव, बेटा है भारतीय वायु सेना का पायलट
जनरल मनोज पांडे को 24 दिसंबर, 1982 को भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स (द बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन दिया गया था। अपने 39 साल के कार्यकाल के दौरान जनरल मनोज पांडे ने विभिन्न कमांड, स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में काम किया है। उनका बेटा भारतीय वायु सेना में ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट स्ट्रीम में पायलट है। जनरल पांडे ने पाकिस्तान की सीमा के साथ लद्दाख में ऊंचाई वाले इलाके में एक माउंटेन डिवीजन और एलएसी के साथ तैनात एक कोर की कमान संभाली है।