Gemini Annual Horoscope 2020: मिथुन राशि वाले, इस साल कहीं फायदा तो कहीं नुकसान होगा, वाहन से भी कष्ट हो सकता है
मिथुन राशि (Gemini annual horoscope 2020) के लिए कैसा रहेगा साल 2020
जनवरीमित्र या रिश्तेदारों की सहायता से महत्वूपर्ण उपलब्धि हासिल होगी। अपनी व्यापारिक जिम्मेदारियां कुछ मात्रा में किसी करीबी को सौंपकर कुछ हल्कापन महसूस करेंगे। काम के सिलसिले में आपको उम्मीद से ज्यादा भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। शेयर्स-सट्टे में विशेष सतर्कता बरतें, बड़े सौदे न डालें।
सामाजिक क्षेत्र में कुछ उलझावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों एवं अधीनस्थ दोनों का सहयोग मिलेगा, पर दूरदर्शिता से काम लें तो बेहतर होगा। तकनीकी क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी। गृहस्थी के कामों में पत्नी का हाथ बटाएंगे। योजनाबद्ध कार्यों में सफलता।
मार्च
कहीं धूप कहीं छाँव जैसा समय बीतेगा। पारिवारिक लोगों की बातें तो मन को कचोटेंगी पर मित्रों का सहयोग मरहम लगायेगा। अगर आप चुप्पी साध लें तो आगे फायदे में रहेंगे। शेयर बाजार व सट्टे से दूर रहने में ही भलाई है। जीवन साथी या अपनी फ्रेन्ड के साथ अपना दिली दर्द बांटेंगे, तसल्ली भी मिलेगी।
अप्रैल
आप अगर अपना भला चाहते हैं तो कृपया शेयर बाजार व सट्टा बाजार की ओर पैर करके सोयें भी न, और साथ ही अन्य किसी प्रकार का लेन-देन भी कदापि न करें, आपके लिये सूत्र वाक्य यह है कि &रहिमन चुप हो बैठिये देखि दिनन को फेर, जब नीके दिन आइहैं बनत न लगिहै बेर&य, इन्तजार और इन्तजार बस यही आपकी नियति में है।
परिवार में आनन्दपूर्वक स्थिति रहेगी। किसी रिश्तेदार के घर आगमन से हर्षोल्लास का माहौल रहेगा। व्यापारिक एवं आर्थिक स्थिति परस्पर सामान्य चलती रहेगी। परिवार में अपने से छोटों से थोड़ी नोकझोंक हो सकती है। अधिक परिश्रम करने के कारण मन उलझन से भरा हुआ रहेगा। मेडिकल लाइन से जुड़े व्यक्तियों के लिये समय फलदायी है।
सब कुछ सामान्य होकर भी निराशा और एकाकीपन अनुभव करेंगे। छिटपुट लाभ के संयोग भी बनेंगे। वैचारिक प्रखरता, वाद-विवाद पर विजय, शेयर्स सट्टा का लाभ मिलेगा। परिश्रम करने के बाद आंशिक सफलता ही मिल सकती है। लेखन और स्वाध्याय का कार्यक्रम अधिक लाभकारी होगा।
जुलाई
आप अच्छी तरह जानते हैं कि, &काँटा निकालने के लिये काँटे की ही दरकार होती है&य, और सभी जगहों में आपको साम-दाम-दण्ड-भेद वाली नीति से ही काम करना पड़ेगा, कड़ी मेहनत से थककर चूर हो जायेंगे, बावजूद, इतनी मेहनत के समय मानसिक व्यथा बढ़ाने वाला एवं व्यर्थ भागम-भाग कराने वाला ही साबित होगा।
आवागमन में सतर्कता अपनायें, किसी वाहनादि से शारीरिक कष्ट संभव है। धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे, दाम्पत्य जीवन में अकारण वाद-विवाद छायेगा। तर्क-वितर्क के अवसर आयेंगे। परिजनों से सहयोग की आशा व्यर्थ है। अविवाहितों को अनुकूल प्रस्ताव मिलेंगे, किसी मध्यस्थ की भूमिका में कार्यसिद्धि मिलेगी।
खान-पान में कुछ संयम संतुलन रखना भी अभीष्ट होगा, अन्यथा स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। व्यवधान भी हटेंगे। कार्यसिद्धि भी होगी। मायूसियां खत्म होंगी, साहित्यिक गतिविधियों में भाग लेंगे। अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगी। आप पत्नी बच्चों को लेकर किसी मनोरंजक स्थल की सैर पर जायेंगे।
समय आपके लिये खुशनुमा साबित होगा, आपको कहीं से कुछ ऐसा हासिल होगा जो मन को प्रफुल्लित करेगा, आप जहाँ भी जायेंगे लोग आपको तवज्जो देंगे, पारिवारिक माहौल आनन्दमय रहेगा अपनों का साथ तो मिलेगा ही, साथ ही विपक्षी भी शान्त रहेंगे, विद्यार्थियों को अपने परिश्रम का फल भी तो मिलना हैं।
नवंबर
कारोबारी क्षेत्र में अशांति रहेगी। पूर्व नियोजित कार्यों में अनावश्यक रुकावटें, सहकर्मियों से मतैक्य नहीं रहेगा, धन प्राप्ति तो होगी, परन्तु बढ़ते व्यय की पूर्ति कठिन हो जायगी, मगर आध्यात्मिक पक्ष मजबूत रहेगा। पुरानी बातें याद करने से मन में कुण्ठा ही उपजेगी, अतः उन्हें भुलाने के लिए पत्नी बच्चों को लेकर कहीं घूम आएं।
वो वक्त है जब आप अपनी मेहनत और कूवत दोनों का भरपूर दोहन करें, और &देखियेगा आपकी मेहनत जरूर रंग लायेगी और आप सफलता के शिखर को भले ही न चूम पायें, आप सराहे जरूर जायेंगे, और विरोधियों के लिये ईर्ष्या का कारण बनेंगे।
ज्योतिषविद् 'ऋद्धि विजय त्रिपाठी'