पाकिस्तान से भारत लौटी गीता बिहार के उस जनार्दन महतो के परिवार को नहीं पहचान पाई हैं जो उसे अपनी बेटी बता रहा है।


दिल्ली आने के बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद गीता काफ़ी ख़ुश थीं और उन्होंने कहा कि उनका भारत में बहुत प्यार भरा स्वागत हुआ।गीता के हिचकिचाने पर सुषमा स्वराज ने कहा कि गीता ने अपनी शादी और बच्चा होने की बात से इनकार किया है।सुषमा में कहा कि गीता ने बताया है कि जब वो पाकिस्तान गई थीं तो वो काफी छोटी थीं, इसलिए शादी और बच्चे का सवाल ही नहीं उठता।महतो परिवार के मुताबिक गीता की शादी हुई थी और उसका एक बच्चा भी है।सुषमा स्वराज ने कहा कि अभी गीता के परिवार के बारे में कोई फ़ैसला करने से पहले डीएनए टेस्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।
दरअसल बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड तीनों प्रदेशों से अलग अलग परिवार पकिस्तान में मिली गीता को अपने परिवार की सदस्य बता रहे हैं।इसके अलावा सुषमा स्वराज ने गीता को भारत वापस लाने के लिए पाकिस्तान और संस्था ईधी फ़ाउंडेशन के अधिकारियों का धन्यवाद किया।पाकिस्तान में गीता ईधी फ़ाउंडेशन नामक सामाजिक संस्थान में रह रही थीं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh