पाकिस्तान से आई गीता ने कहा ये भी नहीं...तो आखिर इनमें से कौन हैं इसके माता-पिता
अभी भी तलाश जारी की जा रही करीब दो साल पहले पाकिस्तान से करीब एक 23 साल की मूक बधिर युवती गीता हिंदुस्तान आई है। उसे आज भी यहां अपने माता-पिता की तलाश है। ऐसे में भारत सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जा रही है। अब तक देशभर के अलग-अलग राज्यों से एक दर्जन दंपत्ति ने गीता को बेटी होने का दावा किया है लेकिन अभी उसे माता-पिता नहीं मिले हैं।
गौरतलब है कि गीता को 26 अक्टबर 2015 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पहल पर भारत लाया गया था। फिलहाल गीता को मध्य प्रदेश के इंदौर में मूक बधिर संगठन में रखा गया। जब कि कुछ साल पहले 11 साल की गीता साल 2003-04 में पाक बॉर्डर पर मिली थी। उस समय उसे पाकिस्तान की वेलफेयर ईधी फाउंडेशन को सौंप दी गई थी।