UP Crime News: यूपी के लखनऊ में एक युवक ने अपने प्रेमी व उसकी मां पर एसिड अटैक कर दिया। पीड़ित अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक व उसके एक दोस्त को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य की तलाश जारी है। आरोपी युवक प्रेमी द्वारा फिजिकल रिलेशन न बनाए जाने से नाराज था।


लखनऊ (आईएएनएस)। UP Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर गे रिलेशनशिप में एक युवक ने अपने प्रेमी व उसकी मां पर तेजाब से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के 32 वर्षीय इंटीरियर डेकोरेटर विक्रम को गिरफ्तार किया है, जिसने 26 वर्षीय पीड़ित विकास से छुटकारा पाने के लिए कथित तौर पर हमले को अंजाम दिया था। विक्रम विकास के साथ फिजिकल रिलेशनशिप में था। पुलिस ने इस मामले में विक्रम के साथी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दीपक अभी फरार है। वहीं विकास और उसकी मां 30 फीसदी जल चुके हैं और सिविल अस्पताल में उनका उपचार होता है। विक्रम शादीशुदा है और आईवीएफ प्रक्रिया से उसके बच्चे भी हैं
इस मामले में पुलिस ने बताया कि विक्रम ने बीटेक किया है। वह विकास के साथ पिछले आठ साल से रिलेशनशिप में था। इन दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुयी थी। विक्रम अपने पार्टनर विकास के साथ समय बिताने के लिए लखनऊ आता था। इसके साथ ही उसकी आर्थिक रूप से भी काफी मदद करता था। पुलिस ने दावा किया कि विक्रम शादीशुदा है और आईवीएफ प्रक्रिया से उसके बच्चे भी हैं। अतिरिक्त डीसीपी, पूर्वी क्षेत्र, सैयद अली अब्बास ने कहा कि कुछ समय से विकास विक्रम से दूरी बना रहा था। इस पर विक्रम परेशान रहने लगा और फिजिकल रिलेशन के लिए दबाव बनाने लगा तो विकास ने कथित तौर पर उसका पर्दाफाश करने की धमकी दी।

मोहित और दीपक विकास के घर पहुंचे और उस पर तेजाब फेंकाविकास द्वारा पर्दाफाश की धमकी पर विक्रम ने उससे छुटकारा पाने की योजना बनाई और हमले के लिए मोहित और दीपक को रुपये दिए। इसके बाद तीनों लखनऊ पहुंचे और वहां पर एक बाइक की व्यवस्था की। विक्रम ने मोहित व दीपक का घर दिखाया और खुद थोड़ी दूर पर रुक गया था। विक्रम के घर दिखाने के बाद मोहित और दीपक विकास के घर पहुंचे और उस पर तेजाब फेंक दिया। हमलावरों का मिशन विक्रम पर हमला कर उसे धमकाना था लेकिन तेजाब पीड़ित की मां पर भी डाल दिया। हमलावरों ने जिस तेजाब का उन्होंने इस्तेमाल किया वह विक्रम की कार की बैटरी से लिया गया था। अपराध को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश दिल्ली भाग गए।

Posted By: Chandramohan Mishra