ब्रिटेन में पहली गे मैरिज 2014 में!
और गे मैरिज होगा कानूनीसंशोधन के बाद इस बिल को दोबारा हाउस ऑफ लॉर्ड्स में भेजा गया जहां मंडे को इसे पारित कर दिया गया. यह बिल अब हाउस ऑफ कॉमन्स में अंतिम बहस के लिए भेजा जाएगा जो अब सिर्फ एक छोटी सी औपचारिकता भर है.गे एक्टिविस्टों ने मनाई खुशीबिल के पारित होने के बाद जूबिलेंट गे राइट एक्टिविस्टों ने संसद के बाहर अपनी खुशी का इजहार किया. गे लॉ मेकर लॉर्ड वहीद अली ने अपने एक भावपूर्ण संबोधन में कहा कि कल की तुलना में उनके साथ औरों का जीवन आज बेहतर होने जा रहा है.गुरुवार तक मिलेगी महारानी से मंजूरी
सांस्कृतिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार या गुरुवार तक देश की प्रमुख महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की इस बिल पर मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है. तमाम छोटी-बड़ी बाधाओं को दूर करने में थोड़ा वक्त लगेगा और 2014 के मध्य यहां पहली गे मैरिज होने की संभावना है.