पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सासंद गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली सरकार के ड्रग कंट्रोलर ने गौतम गंभीर फाउंडेशन को सीमित मात्रा से ज्यादा फैबीफ्लू दवा रखने का दोषी पाया है। इसकी रिपोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट को भी सौंप दी गई है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली सरकार के ड्रग कंट्रोलर ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट को सूचित किया कि गौतम गंभीर फाउंडेशन को कोविड-19 रोगियों को फैबीफ्लू दवा के अनधिकृत भंडारण, खरीद और वितरण का दोषी पाया गया है। ड्रग कंट्रोलर ने कहा कि फाउंडेशन, ड्रग डीलरों के साथ-साथ ऐसे अन्य मामलों में भी बिना देरी किए कार्रवाई की जाएगी जो इसके संज्ञान में लाए जाएंगे।

छह हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट
अदालत को सूचित किया गया कि विधायक प्रवीण कुमार को भी ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत इसी तरह के अपराधों के लिए दोषी पाया गया है। अदालत ने ड्रग कंट्रोलर को छह सप्ताह के भीतर इन मामलों में आगे की प्रगति पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा और मामले को 29 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया।

कोर्ट ने क्लीन चिट देने पर लगाई थी फटकार
कुछ दिनों पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने ड्रग कंट्रोलर को ठीक से जांच नहीं करने के लिए कड़ी फटकार लगाई थी। ड्रग कंट्रोलर को भाजपा सांसद गौतम गंभीर की बड़ी मात्रा में फैबीफ्लू की खरीद को लेकर जांच करनी थी। जिसका इस्तेमाल कोविड-19 रोगियों के इलाज में किया जाता है। हाई कोर्ट ने कहा कि दवा नियंत्रक पर उसका विश्वास हिल गया है और क्रिकेटर से नेता बने गंभीर द्वारा दवा की खरीद की जांच के संबंध में दायर उसकी स्टेटस रिपोर्ट को खारिज कर दी गई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari