गौतम गंभीर ने जीता दिल, यह क्रिकेट सितारे भी दूसरों की मदद करने में आगे
1. गौतम गंभीर :
पिछले महीने दिल्ली में अनाथ और बेघर लोगों के लिए रोजाना एक वक्त का खाना मुहैया कराने वाले गौतम गंभीर एक और नेक काम के लिए आगे आए हैं। कश्मीर में पिछले महीने शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इन्सपेक्टर अब्दुल राशिद की पांच साल की बेटी की एजुकेशन का पूरा खर्च गौतम गंभीर उठाएंगे। गौतम ने मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी। टीम इंडिया के इस पूर्व ओपनर ने शहीद की बेटी जोहरा से कहा- अपने आंसुओं को जमीन पर मत गिरने दो, तुम्हारी एजुकेशन का पूरा खर्च मैं उठाउंगा। जोहरा, ने शाम को गंभीर से कहा- शुक्रिया सर। आपको बता दें कि टीम से बाहर होने के बाद गंभीर चैरिटी करने में लगे हैं। जब-जब कोई मौका आया है, गंभीर चैरिटी में पीछे नहीं रहे।
3. सचिन तेंदुलकर :
खामोश और संजीदा मिजाज सचिन तेंदुलकर अपने समाजसेवा के कामों को भी बेहद खामोशी से करते हैं। वे अपनी सास के अपनालय एनजीओ के साथ जुड़ कर करीब 200 जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व पालन-पोषण का खर्च उठाते हैं। वे और भी कई समाजसेवा कार्यों से जुड़े हुए हैं।
5. रिकी पोंटिंग :
ऑस्ट्रेलिया के भूतपूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी समाजसेवा से जुड़े हैं। वे भी द पोंटिंग फाउंडेशन नाम की संस्था चलाते हैं।