आईपीएल 2021 की शुरुआत फिर हो रही है। 19 सितंबर को एमआई बनाम सीएसके के बीच मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही बचा हुआ सीजन पूरा खत्म किया जाएगा। इस बार बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा डर जसप्रीत बुमराह से लग रहा। बुमराह इस समय बेहतरीन फाॅर्म में हैं।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना ​​है कि जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी का मुकाबला केवल एक ही व्यक्ति कर सकता है और वह हैं एबी डिविलियर्स। कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो विपक्ष पर हावी हो सकते हैं। आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले आरसीबी ने अपने सात मैचों में से पांच जीते थे और वह आराम से अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

डिविलियर्स हैं निडर खिलाड़ी
लीग के दूसरे चरण में कुछ ही दिन शेष हैं जबकि कोहली एंड कंपनी अपने पहले खिताब के लिए लक्ष्य बनाना चाहेगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत में, गंभीर ने कहा, "उन्हें (विराट) एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे लोग मिले, जो एक बहुत बड़ा फर्क डाल सकते हैं। अगर मान लें मैक्सवेल का बल्ला नहीं चलता है तो भी डिविलियर्स के रूप में उनके पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो जसप्रीत बुमराह जैसे किसी भी गेंदबाज को आसानी से खेल सकता है।'

आरसीबी पर क्यों रहता है दबाव
गंभीर ने आगे कहा, 'मैंने किसी और को नहीं देखा जिसने बुमराह के खिलाफ लगातार ऐसा किया हो, लेकिन एबी एक निडर बल्लेबाज हैं।' क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने कोहली और डिविलियर्स पर पड़ रहे दबाव की भी बात की क्योंकि दोनों आरसीबी को पहले आईपीएल खिताब की तलाश में लगे हैं। गौती ने कहा, "आईपीएल में आरसीबी एक ऐसी टीम है जिसकी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी मजबूत है और कमजोर गेंदबाजी का काफी फायदा उठाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपके पास पांच या छह शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं, जबकि आईपीएल में ऐसा नहीं है। आपको शायद दो या तीन अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज मिलते हैं और फिर आपके पास घरेलू गेंदबाज भी हैं, जिन पर आप हावी हो सकते हैं। इसलिए, शायद विराट और एबी पर भी बहुत दबाव है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari