Loudspeaker ban : गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने मंदिर, मस्जिद समेत 900 धार्मिक स्थलों को भेजा नोटिस
नोएडा (एएनआई)। गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि उन्होनें 900 धार्मिक स्थलों पर नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के उल्लंघन के लिए है। कमिश्नरेट के अधिकारियों ने मंगलवार को 621 मंदिरों में से 602, 268 मस्जिदों में से 265, 16 अन्य धार्मिक स्थलों के साथ-साथ 217 बारात घरों और 182 डीजे ऑपरेटरों में से 175 को नोटिस दिया।साउंड लिमिटर से किया जाना चाहिए फिटेड
गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के पुलिस कमिश्नर ने धार्मिक गुरुओं, गेस्ट हाउस ओनर और डीजे ऑपरेटर्स को साउंड एम्पलीफायरों के संबंध में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देश दिए है। पुलिस कमिश्नर ने साउंड इंस्ट्रक्शन का पालन करने के लिए नोटिस दिए है। नोटिस में कहा गया है कि अगर कोई धार्मिक स्थल डीजे ऑपरेटर्स ध्वनि को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, लाउडस्पीकरों को रात 10 बजे के बाद और सुबह 6 बजे से पहले ऑपरेट करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और उन्हें 'साउंड लिमिटर' से फिटेड किया जाना चाहिए।