गौरी लंकेश समेत ये निर्भीक पत्रकार भी गवां चुके हैं जान
गौरी लंकेश:
बेंगलूर में वरिष्ठ पत्रकार गौरी को हमलावरों ने उनके घर पर उन्हें गोली मारी है। सीने और सिर पर गोली लगने से उनकी मौत हो गई है। यह कन्नड़ भाषा की साप्ताहिक पत्रिका 'गौरी लंकेश पत्रिके' की संपादक भी थीं। इसके अलावा दूसरे कई समाचार पत्र-पत्रिकाओं में भी कॉलम लिखती थी। गौरी लंकेश वामपंथी विचारधारा से बेहद प्रभावित थी। पत्रकार होने के साथ ही यह एक जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता भी थीं। गौरी लंकेश समाज में गरीब और दलित वर्ग के समर्थन में हमेशा आगे खड़ी रहती थी। हिंदुत्ववादी राजनीति की मुखर आलोचक मानी जाने वाली गौरी लंकेश की लेखनी काफी धारदार थी। ऐसे में बहुत से लोग निर्भीक बेबाक पत्रकार गौरी लंकेश की लेखनी के आलोचक भी रहे हैं। खासकर दक्षिणपंथी संगठनों से इनके बड़े स्तर पर वैचारिक मतभेद के कई मामले चर्चा में रहे थे। गौरी लंकेश सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं। इस प्लेटफॉर्म पर भी वह बेबाक होकर लिखती थीं।
वहीं फेमस क्राइम रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे की भी हत्या की गई थी। ज्योतिर्मय डे जेडे नाम से जाने जाते थे। वह मिड डे के वरिष्ठ पत्रकार थे और अंडरवर्ल्ड से जुड़ी कई बड़ी जानकारियां रखते थे। रिपोर्टर ज्योतिर्मय डे की 11 जून 2011 को हत्या कर दी गई। इस मामले में भी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन जैसे लोगों के नाम सामने आए थे।
दुनिया में हैं सिर्फ 2 लोग, जिन्हें फेसबुक पर ब्लॉक करना नामुमकिन है?Interesting News inextlive from Interesting News Desk