गणेश उत्सव के मौके पर मुंबई में लाल बाग के राजा के दर्शन को काफी संख्या में भक्त आए। हर तरफ काफी भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

मुंबई (एएनआई) । गणेश चतुर्थी के अवसर पर देश भर से भक्त आते हैं और दस दिवसीय उत्सव के दौरान लालबाग के राजा के दर्शन करते हैं। जब गणेश चतुर्थी की बात आती है, तो लालबाग के राजा के दर्शन को भारी संख्या में लोग आते हैं। कोविड के दो साल के अंतराल के बाद, भक्त भगवान गणेश के दर्शन के लिए उमड़ पड़े और पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की।

जियो मार्ट घर तक पहुंचाएगा प्रसाद
इस साल, जियो मार्ट और पेटीएम के सहयोग से, वे भक्तों के दरवाजे पर ऑनलाइन प्रसाद पहुंचाने की कोशिश करेंगे। यदि आप भी इसकी इच्छा रखते हैं, तो इस साल आप तक भी पहुँचेगा यह खास प्रसाद। जियो मार्ट पर प्रसाद दो लड्डू के रूप में है और केवल मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे क्षेत्र के लिए ऑर्डर लेगा।

धूमधाम से मनाया जाने वाला है पर्व
गणेश चतुर्थी या गणपति उत्सव, जो हिंदू चंद्र कैलेंडर के भाद्रपद माह के चौथे दिन से शुरू होता है। महाराष्ट्र, पश्चिमी और दक्षिणी भारत के अन्य हिस्सों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें लाखों भक्त भगवान गणेश से आशीर्वाद लेने के लिए पंडालों में एकत्रित होते हैं। त्योहार को विनायक चतुर्थी या विनायक चविथी के नाम से भी जाना जाता है। आम बोलचाल में इसे गणेशोत्सव भी कहा जाता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari