Ganesh Chaturthi 2024: गणपति बप्पा आने वाले हैं और लोग उनके वेलकम के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में बात करें डेकोरेशन की तो आप इन सेलिब्रिटीज से आइडिया ले सकते हैं। जानिए कैसे और क्या करना है-

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ganesh Chaturthi 2024: गणपति बप्पा के आने में बस कुछ ही देर है और लोग उनके वेलकम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर कोई चाहता है कि बप्पा को उनकी तैयारियां पसंद आयें। गणपति जब उनके घर में पधारें तो खुश हो जाएं। जिसके लिए लोग तरह-तरह की डेकोरेशन कर रहे हैं। ऐसे में आप भी कर सकते हैं कुछ ऐसा, जिससे आपके गणपति डेकोरेशन को मिलेगा सेलिब्रिटी लुक।

झालर और लाइट्स का कर सकते हैं यूज
अगर आप अपने गणपति के लिए डेकोरेशन में झालर, लाइट्स और छत्र का यूज करेंगे और बैकग्राउंड में कुछ पत्तों से सजावट करते हैं तो ये बिल्कुल शिल्पा शेट्टी के गणपति डेकोरेशन का लुक देगा। इसके साथ ही लुक को और शानदार दिखाने के लिए आप आस-पास कुछ श्लोक और मंत्र भी लगा सकते हैं।


गेंदे के फूलों से भी आएगी सेलिब्रिटी वाइव
बप्पा के वेलकम के लिए डेकोरेशन के टाइम अगर आप पीले गेंदे के फूलों का यूज करते हैं तो ये बिल्कुल अनन्या पांडे के गणपति डेकोरेशन की तरह दिखेगा। इसके साथ ही आपका डेकोरेशन काफी बाइब्रेंट लुक देगा।


पोस्टर भी कर सकते हैं यूज
बप्पा के लिए मंदिर सजाते टाइम आप सचिन तेंदुलकर की तरह पोस्टर का भी यूज कर सकते हैं। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस बप्पा की मूर्ति के पीछे गणेश जी की कुछ क्यूट फोटोज वाले पोस्टर्स चिपकाने हैं। जिससे ये सेलेब के साथ-साथ क्यूट सा लुक देगा। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो लाइट्स और फ्लावर्स का भी यूज कर सकते हैं।

घंटियां और वॉल हैंगिंग्स देंगी शानदार लुक
अगर आप अपने घर के मंदिर को घंटियो और वॉल हैंगिंग्स के साथ डेकोरेट करेंगे तो ये बिल्कुल कृति सेनन के गणपति डेकोरेशन जैसा दिखेगा। कृति ने भी लास्ट गणपति के टाइम अपने मंदिर को घंटियों, पीतल और लकड़ियों के आर्ट पीस से सजाया था। इसके साथ ही इसमें वॉल हैंगिंग्स का भी यूज किया था। अगर आप भी इस आइडिया को फॉलो करते हैं तो आपके गणपति की डेकोर भी सिपंल एण्ड एलीगेंट लुक देंगी।

Posted By: Shweta Mishra