Ganesh Chaturthi 2022: बुधवार से शुरु होने वाले गणेश चर्तुथी के उपलक्ष्य में मदुराई केन्द्रीय कारागार के कैदियों ने भगवान गणेश की इको फ्रेन्डली प्रतिमा बनाई है।


मदुरै (एएनआई) । गणेश चर्तुथी की शुरुआत बुधवार से हो रही है, गणेश चर्तुथी का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व पर मदुरै जेल के कैदीयों ने पर्यावरण के अनुकूल भगवान गणेश की प्रतिमा बनाना शुरु किया है। 30 अगस्त से भगवान गणेश की मूर्तियां मदुरै सेन्ट्रल जेल परिसर में संचालित दो जेल बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यह जेल के कैदियों की कलात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने और फलों और फूलों के बीजों को एकत्र कर हरे फल और सब्जी को बढ़ावा देने का एक अनूठा तरीका है। 12 अगस्त से अब तक रोजाना कम से कम पांच कैदी सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक 30 से 40 मूर्तियां बना रहे हैं।

मार्केट से 30 से 40 प्रतिशत सस्ती होंगी मूर्तियाँ
मदुरै जेल के पुलिस अधिक्षक वसन्त कन्नन ने बताया की हम प्रतिदिन 30 से 40 गणेश प्रतिमा मूर्तियाँ बना रहे हैं। हमारा लक्ष्य आने वाली गणेश चर्तुथी तक 400 गणेश मूर्तियाँ बेचना है। यहाँ पर गणेश मूर्तियाँ काफी सस्ते दामों में बाजार रेट से 30 से 40 फीसदी सस्ती है। पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से, कैदियों ने पेड़ों के बीज और गाय के गोबर का इस्तेमाल किया ताकि मूर्तियाँ पानी में घुलकर एक पेड़ में रुप में बदल जाए। मूर्ती के आवरण को नीम के छाल से ढका गया है, इसमें जरुरी कलर ही डाले गए है। गणेश चर्तुथी की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari