Ganesh Chaturthi 2021 आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। ऐसे में इस गणेश चतुर्थी के अवसर पर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश वासियों को शुभकामनाएं दीं।

नई दिल्ली (एएनआई)। Ganesh Chaturthi 2021 : देश में आज गणेश चतुर्थी पर गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो रहा है। इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने हिंदी में ट्वीट किया गणपति बप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि विघ्नहर्ता गणेश हमारे प्रयासों को सफल बनाएं और सभी को सुख और शांति का आशीर्वाद दें। आओ, हम सभी को कोविड के अनुकूल होने दें। आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्‍यवहार करते हुए यह त्‍योहार मनाएं।

Wishing you all a very Happy #GaneshChaturthi. May this auspicious occasion bring happiness, peace, fortune & good health to everyone's life. Ganpati Bappa Morya!: PM Narendra Modi pic.twitter.com/RVWnVbAzCT

— ANI (@ANI) September 10, 2021


पीएम मो दी ने भी इस दिन की शुभकामनाएं
वहीं इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कि आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर सभी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और स्वास्थ्य लाए। गणपति बप्पा मोरया! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए अपनी विशेज शेयर की। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

#WATCH | Maharashtra: Morning 'aarti' and prayers being offered at Shri Ganesh Mandir Tekdi in Nagpur on #GaneshChaturthi, today. pic.twitter.com/bhkLKDcmpX

— ANI (@ANI) September 10, 2021
शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाते
भाद्रपस मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाते हैं। गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी या विनायक चविटी के रूप में भी जानते हैं। इस साल यह त्योहार 10 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह बहुत धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें लाखों भक्त भगवान गणेश से आशीर्वाद लेने के लिए पंडालों में शामिल होते हैं। हालांकि, कोविड-19 प्रतिबंधों के साथ, पंडालों में कम भीड़ देखी जा सकती है।

Posted By: Shweta Mishra