Ganesh Chaturthi 2021 Dainik Panchang: तिथि नक्षत्र वार योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। शुक्रवार 10 सितंबर 2021 के दैनिक पंचाग के मुताबिक शुभ मुहूर्त राहुकाल सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय तिथि नक्षत्र सूर्य करण चंद्र व दिशाशूल की स्थिति मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी यहां दी गई है।

डाॅ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिषाचार्य और वास्तुविद)। Ganesh Chaturthi 2021 Aaj ka Panchang: शुक्रवार 10 सितंबर को चतुर्थी तिथि 21:58:43 तक तदोपरान्त पंचमी तिथि है।चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं तथा पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता हैं। आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं। शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें। इस तिथि में मूली नही खाना चाहिए यह तिथि कोई मांगलिक करने के लिए शुभ नहीं मानी गयी है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवं गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।

10 सितम्बर 2021 दिन- शुक्रवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 05:50:00
सूर्यास्तः- सायं 06:09:00
विशेषः- आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं।
विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शरद ऋतु
मासः- भाद्र माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष
तिथिः- चतुर्थी तिथि 21:58:43 तक तदोपरान्त पंचमी तिथि
तिथि स्वामीः- चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं तथा पंचमी तिथि के स्वामी नाग देवता हैं।
नक्षत्रः- चित्रा नक्षत्र 12:58:45 तक तदोपरान्त स्वाति नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः-* चित्रा नक्षत्र के स्वामी मंगल देव जी हैं तथा स्वाति नक्षत्र के स्वामी राहु देव जी हैं।
योगः- ब्रह्मा 17:41:13 तक तदोपरान्त इन्द्र
दिशाशूलः- शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 07:36:00 से 09:10:00 तक
राहुकालः- आज का राहु काल 10:44:00 से 12:18:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में मूली नही खाना चाहिए यह तिथि कोई मांगलिक करने के लिए शुभ नहीं मानी गयी है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Ganesh Chaturthi 2021: गणपति को अति शुभ मुहूर्त 'ब्रह्म योग' में करें स्थपित, होगा कल्याण कटेंगे क्लेश


Ganesh Chaturthi 2021: 11 दिन के लिए विराजेंगे गणेश जी, जानें गणेश चतुर्थी की तारीख, समय और मुहूर्त

Happy Ganesh Chaturthi 2021 Wishes, Images, Status: गणपति उत्‍सव पर सभी को दें दिल से बधाई और शेयर करें गणेश चतुर्थी ग्रीटिंग्‍स और कोट्स

Posted By: Shweta Mishra