गांधी पर फिल्म बनाने वाले ब्रिटिश डायरेक्टर रिचर्ड एटनबरो नही रहे
नही रहे गांधी पर फिल्म बनाने वालेमहात्मा गांधी के ऊपर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर-एक्टर रिचर्ड एटनबरो की 90 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई. रिचर्ड एटनबरो के बेटे के अनुसार ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर की मौत दिन के समय उस वक्त हुई जब वह अपनी पत्नी के साथ नर्सिंग होम में थे. गांधी के लिए मिला ऑस्करमोहनदास करमचंद गांधी के जीवन पर फिल्म बनाने के बाद रिचर्ड एटनबरो को पूरी दुनिया में एक महान डायरेक्टर के रूप में पहचान मिली. इसके साथ ही उन्हें इस फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड से भी नवाजा गया. इसके अलावा रिचर्ड एटनबरो ने द ग्रेट इस्केप जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दुनिया में अपनी एक्टिंग स्किल्स का लोहा मनवाया. इसके अलावा एटनबरो ने अपने 60 साल के फिल्मी करियर में द जुरासिक पार्क, ब्रिटॉन रॉक, द लॉस्ट वर्ल्ड और एलिजाबेथ जैसी फिल्मों में भी काम किया. याद आएंगे एटनबरो
एटनबरो के साथ काम करने वाले कलाकारों में बेन किंग्सले का नाम सबसे ऊपर आता है क्योंकि एटनबरो और किंग्सले की जोड़ी में गांधी जैसी बेजोड़ फिल्म बनी. एटनबरो को याद करते हुए किंग्सले ने कहा कि वे उन्हें बहुत दिल से याद करेंगें. इसके साथ ही स्टीवन स्पीलवर्ग ने कहा कि रिचर्ड एक पैशनेट नेचर के व्यक्ति थे. इसके साथ ही स्पीलवर्ग ने कहा कि रिचर्ड उनके प्रिय मित्र थे और उन्हें चाहने वालों की एंडलैस लोगों में शामिल हैं.
Hindi News from Hollywood News Desk