Gandhi Jayanti 2021: PM Narendra Modi से लेकर Rahul Gandhi तक नेताओं ने सोशल मीडिया पर 'गांधीजी' को ऐसे याद किया
नई दिल्ली (एएनआई)। Gandhi Jayanti 2021: कई केंद्रीय मंत्रियों और अन्य राजनीतिक नेताओं ने शनिवार को महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गांधी के स्वदेशी, स्वभाषा और स्वराज के विचार लंबे समय तक देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।
महात्मा गांधी जी का विराट जीवन एक सतत राष्ट्र यज्ञ के समान था जिसने सम्पूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गांधी जी के स्वदेशी, स्वभाषा व स्वराज के विचार चिरकाल तक देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।गांधी जयंती पर उन्हें कोटिशः वंदन। pic.twitter.com/bl9P7Qxu15 — Amit Shah (@AmitShah)
शाह ने ट्वीट किया, "महात्मा गांधी का महान जीवन एक निरंतर राष्ट्रीय बलिदान की तरह था, जिसने पूरे विश्व को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गांधीजी के स्वदेशी, स्वभाषा और स्वराज के विचार लंबे समय तक देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे। गांधी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि।”
I bow to Pujya Bapu on Gandhi Jayanti. A towering personality blessed with tremendous willpower and immense wisdom, he provided exemplary leadership to India&यs freedom movement. Let us rededicate ourselves to &Swachchta and Atmanirbharbharta&य on his jayanti.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh)उनकी शिक्षाएँ, विचार एवं सामाजिक समरसता के प्रति दृढ़ संकल्प, हम सभी के लिए एक प्रेरणा पुंज है। pic.twitter.com/EW4YIgiwjn — Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि, जिन्होंने सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों के साथ जीवन की राह दिखाई। सामाजिक सद्भाव के प्रति उनकी शिक्षा, विचार और दृढ़ संकल्प। हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।"
“विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफ़ी है।”महात्मा गाँधी को विनम्र श्रद्धांजलि। #FarmersProtest pic.twitter.com/Jv5xsFuxkr — Rahul Gandhi (@RahulGandhi)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। महात्मा गांधी जी के विचार ना केवल भारत बल्कि पूरे वैश्विक समाज को सत्य, अहिंसा और नेकी की राह दिखाते हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal)