ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर मूवी 'वॉर' के एक्शन डायरेक्टर पॉल जेनिंग्स इस मूवी के एक्शन लेवल को बड़ी-बड़ी हॉलीवुड मूवीज की टक्कर का बता रहे हैं...


मुंबई (मिड-डे)। 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही वॉर मूवी की ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स से सजी स्टारकास्ट ही इसकी सबसे बड़ी 'यूएसपी' है। बॉलीवुड के दो सबसे बड़े एक्शन हीरोज को एक मूवी में लेने पर उससे किस तरह की उम्मीदें रखी जाएंगी, इससे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अच्छी तरह वाकिफ थे इसलिए उन्होंने इन ऑन-स्क्रीन राइवल्स के बीच हुए फेस-ऑफ सीक्वेंसेस को शूट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके लिए उन्होंने हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन डायरेक्टर्स में से एक पॉल जेनिंग्स की मदद ली, जिन्होंने इस मूवी के एक्शन सीन्स कोरियोग्राफ किए हैं। इससे पहले पॉल द डार्क नाइट, जैक रीचर, शेरलॉक होम्स और गेम ऑफ थ्रोन्स जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं।पाॅल को भा गया बॉलीवुड का अंदाज
वॉर के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे पॉल का कहना है, 'मुझे बॉलीवुड के बारे में यह चीज अच्छी लगती है कि आप यहां एक्शन थोड़ा ज्यादा आगे ले जा सकते है और आपको कुछ लाजवाब सीक्वेंस हासिल होते हैं। हिंदी मूवीज में कई बार बजट की लिमिट होती है पर इस मूवी के लिए आदी (आदित्य चोपड़ा) बेस्ट एक्शन सीन्स चाहते थे इसलिए हमारे पास बड़ा बजट था और हम जो चाहते थे, कर सकते थे। मैं कह सकता हूं वॉर और मिशन इम्पॉसिबल या द फास्ट एंड फ्यूरियस के सीक्वेंसेस में कोई डिफरेंस नहीं है।''वाॅर' मूवी के 'घुंघरू' गाने में ऋतिक-वाणी करते दिखे रोमांस, जानें कहां हुई है शूटिंगदोनों एक्टर्स ने किया इम्प्रेसऋतिक और टाइगर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'वे दोनों डेडिकेटेड एक्टर्स हैं जो अपनी फिजिकल ट्रेनिंग, फाइटिंग और डांसिंग पर बहुत मेहनत करते हैं। रिहर्सल के वक्त हम अपने बेस्ट फाइट सीक्वेंस कोरियोग्राफ करते थे और फिर उन्हें ऋतिक और टाइगर को दिखाते थे, जो बाद में उन मूव्स में अपनी इंडिविजुएलिटी डालते थे। उन दोनों की वजह से ही हम इन सीन्स को अलग लेवल पर ले जा सके।'mohar.basu@mid-day.comWar new song Ghungroo out: वाणी कपूर और ऋतिक रोशन की केमिस्ट्री ने किया कमाल

Posted By: Vandana Sharma