गेम ऑफ थ्रोन्स फेम क्रिस्टोफर हिवुजू कोरोनावायरस से हुए ठीक सोशल मीडिया पर शेयर की खबर
लंदन (आईएएनएस)। ब्लॉकबस्टर टीवी सीरियल गेम्स ऑफ थ्रोन्स में टॉरमंड जाइंट्सबेन का करेक्टर प्ले करके ग्लोबली फेमस हुए एक्टर क्रिस्टोफर हिवुजू ने COVID-19 की जंग जीत ली है। हिवुजू अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी हेल्थ अच्छी बताई जा रही है। ये जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फैंस के साथ शेयर की है।
View this post on InstagramA post shared by Kristofer Hivju (@khivju) on Apr 13, 2020 at 1:26pm PDT
वाइफ भी हैं स्वस्थहिवुजू ने अपनी पोस्ट में कहा कि वह और उनकी पत्नी, गैरी, दोनों ठीक हो गए हैं। उनकी वाइफ में भी इस बीमारी से संक्रमित होने के हल्के लक्षण पाये गए थे। अपने ठीक होने से बेहद खुश हिवुजू का कहना है सारे सिम्टम्स खत्म हो चुके हैं और वे ठीक हैं। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान उन्हे में कई हफ्तों तक क्वारंटीन में रहना पड़ा और फिर उसके बाद वे सभी लक्षणों से मुक्त होकर भी घर में एक तरह से कैद रहे, पर अंततः वे सुरक्षित और स्वस्थ हैं।फैंस को किया थैंक्स और महामारी से मरने वालों के लिए जताया दुखअपनी वाइफ के साथ फोटो शेयर करते हुए इस पोस्ट में हिवुजू ने बताया कि उनको लगता है कि वे भाग्यशाली थे कि COVID-19 के संक्रमण के कुक्ष ही हद तक शिकार हुुए। उन्होंने अपने फैंस के लिए अपने प्यार और बेस्ट विशेज के लिए शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने हर किसी के लिए जो कोरोनोवायरस के कारण अपने प्रियजनों को खो चुके हैं दुख भी जताया। उन्होंने सभी से सावधानी बरतने के लिए कहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने, हाथ धोते रहने, और सबसे ज्यादा, इस कठिन समय में एक-दूसरे का ख्याल रखने की सलाह दी।