सैमसंग गेलेक्सी एम 40 अमेजन की पार्टनरशिप के साथ इंडिया में 11 जून को लाॅन्च होने जा रहा है। बीते दिन फोन का टीजर जारी हुआ था जिसमें गेलेक्सी एम 40 की एक झलक दिखा कर मार्केट में एक्साइटमेंट क्रीएट कर दिया...


कानपुर। सैमसंग गेलेक्सी एम 40 फोन 11 जून को इंडियन मार्केट में लाॅन्च होगा। हालांकि ऐसा होने से पहले ही इसके फीचर्स सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। फोन में इनफिनिटी ओ स्क्रीन के साथ बाएं कार्नर में ऊपर की ओर पंच होल सेल्फी कैमरा लगा हुआ है। कयास है कि फोन में स्नैपड्रैगन 675 एसओसी दमदार प्रोसेसर लगा होगा। दमदार प्रोसेसर के साथ कंपनी इसमें 6 जीबी की रैम प्रोवाइड करा रही है। वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी बताई जा रही है। Redmi K20 and K20 Pro launch: 4000mAh बैटरी और 48 मेगापिक्सल कैमरा, जानें कीमतOppo Reno and Reno 10x Zoom launch : जानें दमदार फीचर्स और दाम16MP के सेल्फी कैमरा से लैस
फोन में पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन ओएस हो सकता है। टीजर में फोन में तीन रियल कैमरा दिख रहे हैं, साथ ही फिंगर प्रिंट सेंसर भी नजर आ रहा है। फोन में 32MP रिजाॅल्यूशन है जबकि सेल्फी कैमरा 16MP का है। फोन के बारे में ये खबरें सैमसंग इंडिया के एसवीपी असीम वारसी ने जारी की हैं। गेलेक्सी एम40 का एक्सपेक्टेड प्राइस 20,000 रुपये बताया जा रहा है। ये गेलेक्सी एम 30 वर्जन से 2000 रुपये महंगा है। इसलिए एम40 को सैमसंग की एम सीरीज का नया राजा माना जा रहा है।जीएसएम एरीना के हवाले से देखें Galaxy M40 के एक्सपेक्टेड फीचर्स की लिस्ट...

ProcessorQualcomm SDM675 Snapdragon675, Octacore(2x2.0GHz, 6x1.7GHz)
0sAndroid 9.0
Memory6GB RAM, 128GB inbuilt, sd card 1TB
Camerarear: 3, front: 16MP
Battery5000mAh fast charging 15W
Price20,000 Rupees
Posted By: Vandana Sharma