लोग कहते हैं कि नॉलेज और एक्सपीरियंस के मामले में बुजुर्ग लोग बेजोड़ होते हैं। उन्होंने दुनिया देखी है और उनके पास सालों लंबा एक्सपीरियंस भी है लेकिन इन सबके बावजूद बुजुर्गों और टेक्नोलॉजी के बीच हमेशा 36 का ही आंकड़ा रहा है। मतलब बुजुर्गों के हाथों में कोई गैजेट दिया तो समझ लो कि कुछ न कुछ गड़बड़ी होना तय है। तो चलिए जरा नजर डालते हैं टॉप टेन सबसे मजेदार उन तस्वीरों पर जिनमें बुजुर्गों ने गजब ढहा रखा है।
अरे बाप रे! दादी मां ने तो आईपैड को चॉपिंग बोर्ड समझकर पिज्जा से लेकर बहुत कुछ उसी पर काटकर रख दिया। यह नजारा देखकर तो पोते का दिमाग कटेगा नहीं बल्कि ब्लास्ट हो जाएगा।
अरे दादी मां, बिना डॉक्टर के ही अपनी आंखों की टेस्टिंग क्यों कर रही हो। कैमरा घुमा लो वर्ना हमें बाद में आपकी आंखों का चेकअप कराना पड़ेगा।
नानी ने तो कंप्यूटर ऊँचाई पर रखकर इंटरनेट तेज चलाने का बेस्ट तरीका खोज निकाला है। यह तो हमें पता ही नहीं था।
बूढ़े बाबा ने बोला मेरा फोन देखो इसमें कुछ खराबी है, इसमें हमेशा सुबह के 10.24 ही बजे रहते हैं। इसे देखकर मेरे दिमाग में 12 जरूर बज गया है।
मेरी दादी तो अपने मनपसंद गाने और रेसेपी अपनी कॉपी में लिखती थीं, लेकिन तुम्हारी दादी तो कुछ ज्यादा ही आगे निकल गई हैं। उन्होंने इंटरनेट के लबं लंबे URL भी कॉपी में नोट कर डाले हैं और अब कह रही हैं कि जरा इनका डेटा डाउनलोड करके उन्हें दे दो। इसे देखकर तो मुझे थोड़ा थोड़ा चक्कर आ रहा है।
हम-आप तो सेल्फी लेते हैं, इन लोगों ने मोबाइल से खींच डालीं अवार्ड विनिंग फोटोज
टीवी शोरुम में खड़े दादा जी ने पोते से पूछा कि एक्ट्रेस सी दिखने वाली ये खूबसूरत लड़कियां क्या समु्द्री लुटेरों के गैंग में काम करती हैं।
भारत के इस छोटे कस्बे में ग्लैमरस विदेशी मॉडल्स ने सड़क पर किया रैंप वॉक! कारण जान रह जाएंगे हैरानInteresting News
inextlive from
Interesting News Desk
Posted By: Chandramohan Mishra