लो आ गया ऐसा मैटेरियल, जिससे बने स्मार्टफोन बाहुबली भी नहीं तोड़ पाएगा!
लंदन: आने वाले समय में आपका स्मार्टफोन और मजबूत और हल्का होने वाला है। वैज्ञानिकों ने ऐसा मैटेरियल खोजने का दावा किया है जिससे बने स्मार्टफोन के टूटने की संभावना बेहद कम रहेगी। मौजूदा समय में स्मार्टफोन के ज्यादातर हिस्से सिलिकॉन और दूसरे कंपाउंड से बने होते हैं। ये महंगे होने के साथ ही जल्द टूट भी जाते हैं। पिछले साल दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब स्मार्टफोन खरीदे गए।
जानें कैसे लें WhatsApp मैसेज का बैकअप
दरअसल, स्मार्टफोन निर्माता काफी समय से टिकाऊ और कम लागत वाले मैटेरियल की तलाश में हैं। इसे ध्यान में रखकर यह नया मैटेरियल विकसित किया गया है। लंदन की क्वीन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि सेमीकंडक्टिंग मोलेक्यूल्स सी60 के साथ परत वाले मैटेरियल जैसे ग्राफीन और एचबीएन मिश्रित करके नया मैटेरियल तैयार किया जा सकता है। इस मैटेरियल से निर्मित स्मार्ट डिवाइस काफी मजबूत हो सकती है। मैटेरियल बनाने की इस प्रक्रिया को वैन डेर वाल्स सालिड कहा जाता है। क्वीन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता एल्टन सैंटोस ने कहा, 'नए मैटेरियल में सिलिकॉन के समान ही भौतिक गुण हैं। यह मजबूत, हल्का और लचीला है, जिसके कारण स्मार्टफोन के टूटने की संभावना भी बहुत कम रहेगी। नए मैटेरियल से डिवाइस पहले की अपेक्षा कम ऊर्जा का उपयोग करेगी। इससे बैटरी ज्यादा चलेगी और बिजली के झटके भी कम लगेंगे।
चाइना में शुरु हुई अनोखी ट्रेन, जो बिना ट्रैक के सड़कों पर दौड़ती हैInteresting News inextlive from Interesting News Desk