G20 Summit 2023 : जी20 प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शिकारा बोट की राइडिंग की है। डल झील में शिकारा बोट राइडिंग फन व रोमांच से भरी है। आइए यहां जानें इसकी खासियत के बारे में...


श्रीनगर (एएनआई) । G20 Summit 2023 : भारत में इस बार जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में जी20 का आयोजन हो रहा है। समिट के पहले दिन सोमवार को जी-20 प्रतिनिधियों ने श्रीनगर की डल झील में प्रसिद्ध शिकारा नाव की सवारी का आनंद लिया। शिकारा बोट राइड लोगों को काफी पंसद आ यी है। इसकी पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। फन व रोमांच से भरी है डल झील में शिकारा राइडिंग
डल झील भारत की एक बेहद खूबसूरत झील है। यह 17 किमी में फैली हुई है। यहां शिकारा बोट राइडिंग करना तो सोने पर सुहागा जैसा है। शिकारा एक ऐसी बोट है जिसके एक तरफ आधा बिस्तर होता है और दूसरी तरफ एक बेंच होती है। बोट राइडर इस बिस्तर पर लेट सकते हैं, आराम कर सकते हैं और शिकारा की राइडिंग करते हुए बेहद शांत डल झील पर स्वीमिंग जैसा फील कर सकते हैं।

Posted By: Shweta Mishra