हिंदी सिनेमा में हाल ही में रिलीज हुई फ‍िल्‍म 'डिटेक्टिव ब्‍योमकेश बक्‍शी' को काफी सराहना मिली. इसके बावजूद साथ ही में रिलीज हुई हॉलीवुड की एक्‍शन थ्रिलर फ‍िल्‍म 'Furious 7' ने कमाई के मामले में इसे पीछे छोड़ दिया. बॉलीवुड की जासूस पर आधारित फ‍िल्‍म ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित तो किया लेकिन फ‍िल्‍म उम्‍मींद के अनुरूप उतनी भीड़ को इकट्ठा नहीं कर पाई. वहीं हॉलीवुड फ‍िल्‍म 'Furious 7' ने महज चार दिन के अंदर 48 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.

क्या कहते हैं प्रदर्शक
प्रदर्शक राजेश थडानी कहते हैं कि डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी ने अभी तक 14 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके आगे कमाई के और ज्यादा बढ़ने की अभी कोई उम्मींद भी नहीं है. वहीं व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा कहते हैं कि सुशांत राजपूत स्टारर फिल्म की ओपनिंग बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही, लेकिन रविवार छुट्टी के दिन को इसने कुछ हद तक भुनाया. पीरियड फिल्म होने के नाते इसका बजट काफी ज्यादा था. इसको देखते हुए फिल्म को कम से कम इतनी कमाई तो करनी ही चाहिए थी कि इसमें लगा हुआ पैसा वसूल हो जाता. उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड फिल्म 'Furious 7' ने इंग्लिश फिल्म्स के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म चार दिन के बाद अब करीब 50 करोड़ की कमाई करने तक पहुंच गई है.
'Furious 7' को लेकर क्या लग रहे अनुमान
सिनेमाघरों के प्रदर्शक थिएटर्स में आने वाली भीड़ को जबरदस्त तरीके से भुनाने में लगे हुए हैं. ऐसे में फन सिनेमा के विशाल आनंद कहते हैं कि बीता विकेंड इस साल के कलेंडर में अब तक का सबसे अच्छा वीकेंड रहा है. हॉलीवुड फिल्म 'Furious 7' ने तो थिएटर्स में धमाल ही मचा दिया. हर शो में दर्शकों की भीड़ देखने लायक थी. ऐसी स्थिति को देखते हुए उम्मींद जताई जा रही है कि जल्द ही 'Furious 7' 100 करोड़ की कमाई को छू लेगी.  
कुछ ऐसा कहते हैं व्यापार विश्लेष्क
वहीं व्यापार विश्लेषक कोमल नाहता कहते हैं कि गुरुवार को हॉलीवुड फिल्म की ओपनिंग काफी अच्छी रही. ऐसे में जहां एक ओर फिल्म 'Furious 7' ने कामयाबी के नए किर्तीमान स्थापित किए हैं, वहीं बॉलीवुड फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' अभी भी स्ट्रगल करती नजर आ रही है. अब देखते हैं कि आगे क्या होता है.

Hindi News from Television News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma