अक्‍सर देखा जाता है क‍ि सफर के दौरान कुछ ऐसे रेलवे स्‍टेशन म‍ि‍ल जाते हैं। जि‍नके नाम पढ़कर हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है। सबसे खास बात तो सफर से लौटने के बाद घर पर‍िवार व दोस्‍तों को भी उनके नाम बताओ तो वे भी ठहाके लगाने लगते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि‍ आख‍िर ऐसे कौन से रेलवेस्‍टेशन हैं तो यहां पढ़ें आप भी उन नामों को ज‍िन्‍हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे...

बीबीनगर:
तेलंगाना के बीबी नगर इलाके में यह बीबीनगर रेलवे स्टेशन है। यह गुंटूर और सिकंदराबाद के बीच पड़ता है। अब क्या हुआ आप सोच रहे होंगे कि बीबी के नाम का रेलवे स्टेशन भी है।

साली:
साली सिर्फ ससुराल में ही नहीं राजस्थान के जयपुर शहर में भी है। जी हां साली एक रेलवे स्टेशन है। इसके पास ही गहलोत, साखुन स्टेशन और अजमेर रेलवे स्टेशन स्िथत है।

दिवाना:
ये लो रेलवे स्टेशन भी दिवाना है। जी हां यह रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत शहर में स्थित है। इसके समीप रेलवे स्टेशनों में बिन्जोल हॉल्ट, पानीपत जंक्शन जैसे रेलवे स्टेशन हैं।

सहेली:
अभी तक सहेली बाकी थी लो वह भी आ गई। सहेली रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में स्थित है। इस सहेली रेलवे स्टेशन के पास किरतागढ़, कला आखर स्टेशन हैं।


गूगल मैप भरोसे के लायक नहीं, यूज करते हैं तो जरूर पढ़ें

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra