धूम से निकला कालू का जनाजा, जानते हैं कौन था वो?
कुत्ते की शवयात्रा में उमड़ी भीड़
उज्जैन के इलाके में एक कुत्ता था कालू। किसी बड़े आदमी का कोई हाई ब्रीड खास कुत्ता नहीं बल्कि स्ट्रीट डॉग था कालू। पिछले दिनों उसकी मौत हो गयी और उसकी शवयात्रा इतनी धूमधाम से निकली कि लोग हैरान रह गए। उस कुत्ते की लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लग जाता है कि शवयात्रा में ना सिर्फ लोगों की भीड़ थी बल्कि हर इंसान की आंख नम थी। लोगों का कहना था कि कालू उनके लिए किसी परिवार के सदस्य से कम नहीं था।
सजा संवार कर निकाली शवयात्रा
कालू की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने एक जीप बुला कर उसे सजाया और उस पर कपड़े में लपेट कर कालू का शव रखा। उसके बाद धूमधाम से बैंड बाजा बजा कर उसको अंतिम क्रिया के लिए ले जाया गया। लोगों ने उसके शव का तिलक किया और उस पर फूल मालायें चढ़ायीं।
साथी कुत्तों ने भी किया मातम
कालू की पूरी शव यात्रा के दौरान और उससे पहले भी इलाके के तमाम कुत्ते वहां जमा हुए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब कालू के शव को नहला धुला कर जीप पर रखा जा रहा था तो साथी कुत्ते आसपास घूम रहे थे और लग रहा था कि वो कालू को सोया समझ कर उसे जगाना चाह रहे थे। इतना ही नहीं कुत्ते शव यात्रा के साथ अंतिम संस्कार स्थल तक भी गए।