सार्वजनिक तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी की है। नई बढ़ोतरी के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के रेट रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का रेट अब तक के रिकाॅर्ड उच्च स्तर 108.64 रुपये पहुंच गया है। देश की राजधानी नई दिल्ली में 35 पैसे की बढ़ोतरी के बाद डीजल 97.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 114.47 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।चेन्नई में डीजल 101.59 रुपये प्रति लीटरकोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 109.02 रुपये में मिल रहा है। वहीं यहां एक लीटर डीजल के लिए 100.49 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। चेन्नई में पेट्रोल का रेट 105.43 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 101.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। पेट्रोल तथा डीजल का रेट हर राज्य में अलग-अलग हो सकता है। क्योंकि प्रत्येक राज्य में वैट की दरें अलग हैं।कच्चे तेल पर कई देशों से हो रही बात
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव से चिंतित केंद्र सरकार ने तेल निर्यातक देशों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। हालांकि इससे हाल फिलहाल पेट्रोल कीमतों में राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। सरकार ने कच्चे तेल की मांग तथा आपूर्ति के मुद्दे पर इन देशों के बातचीत कर रही है। एएनआई से पेट्रोलियम मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया था कि भारत सऊदी अरब, कुवैत, यूएई, रूस तथा अन्य देशों से बात कर रहा है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh