लगातार सातवें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के पार
नई दिल्ली (एएनआई)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल का रेट बढ़ कर 110.04 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 98.42 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। इसी तरह देश की फाइनेंशियल कैपिटल मुंबई में पेट्रोल का रेट नई बढ़ोतरी के बाद 115.85 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 106.62 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।चेन्नई में पेट्रोल 106.66 रुपये प्रति लीटर
बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 110.49 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं कोलकाता में डीजल का भाव 101.56 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। दक्षिण की मेट्रो सिटी चेन्नई में पेट्रोल की दर 106.66 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल का भाव 102.59 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी से चिंतित सरकार ने तेल उत्पादक राष्ट्रों से बातचीत शुरू कर दी है। हालांकि इस बातचीत से तत्काल ग्राहकों को कोई राहत पहुंचने की उम्मीद नहीं है।