A knockout punch for summer
गर्मी का सीजन यानि कूल ड्रिंक्स का सीजन. इस चिलचिलाती गर्मी में भी आप खुद को स्वीट, फ्रूटी और स्पार्कलिंग ड्रिंक्स से रिफ्रेश रख सकते हैं. कच्चे आम, नींबू और पुदीने की पत्तियों को लेकर आप नॉर्मल ड्रिंक्स तो बनाते ही होंगे, लेकिन शेफ कौशिक जदाली से जानिए कुछ और टेस्टी ड्रिंक्स के बारे में. इन ड्रिंक्स से आप इन गर्मियों में खुद को पूरी तरह हाइड्रेटेड और नरिश्ड रख पाएंगे. जानिए कौन-कौन सी ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं शेफ कौशिक...
इसे बनाने के लिए सबसे पहले 300 मिलीलीटर दही और छह टेबलस्पून चीनी को तब तक ब्लेंड क रें जब तक पूरी चीनी अच्छे से घुल ना जाए. इसके बाद क्रश्ड आइस को हर एक ग्लास में डाल दीजिए. फिर फ्रूट सीरप को हर ग्लास में एक-एक चम्मच डालिए. अब मार्केट में अवेलेबल मैंगो जूस को हर एक ग्लास में 50 मिलीलीटर तक डाल दीजिए. इसके बाद दही और चीनी के मिक्सचर को हर एक ग्लास में मैंगो जूस के ऊपर डाल दीजिए. बस, अब ड्रिंक सर्व करने के लिए रेडी है. आप चाहें तो इस ड्रिंक को सर्व करते टाइम डेकोरेटिव मिनी अम्ब्रेलाज, स्ट्रॉज और स्टिरर्स से डेकोरेट भी कर सकते हैं. Water-melon and coconut juiceवॉटर मेलन और कोकोनट का कॉम्बिनेशन कैसा लगता होगा?इसके लिए तो आपको इसे बनाकर टेस्ट करना होगा. तभी पता चल पाएगा. इसे बनाने के लिए आप 70 ग्राम वॉटर मेलन को टुकड़ों में काट लीजिए और इसके सीड्स निकालकर फेंक दीजिए. अब एक मिक्सर जार में वॉटर मेलन, 5 मिलीलिटर लेमन जूस, 10 आइस क्यूब्स, 5 पुदीने की पत्तियां, 30 मिलीलिटर चीनी क ी चाशनी और कोकोनट मिल्क को डालकर ब्लेंड करिए. इसके बाद इसे ग्लास में डालें और ठंडा सर्व करें.Strawberry aqua frescaक्या इसमें स्ट्रॉबेरी के अलावा कोई और फ्रूट भी लिया जा सकता है? बेसिकली स्ट्रॉबेरी एक्वा फ्रेश्का में स्ट्रॉबेरी मेन इंग्रेडिएंट होता है, लेकिन इसमें थोड़ा-सा लाइम जूस भी डाला जाता है. इसके अलावा आपको इसमें चीनी और पानी भी मिलाना होगा. इसे बनाते कैसे हैं?
इसे बनाने के लिए 6 कप स्ट्रॉबेरी को छीलकर ब्लेंड करें. अब 4 कप पानी में स्ट्रॉबेरी प्यूरी, एक-चौथाई कप लाइम जूस और एक-तिहाई कप चीनी मिला दें. ड्रिंक सर्व करने के लिए तैयार है.
हां, बिल्कुल अगर आप रम को अवॉयड करना चाहते हैं या फिर ये ड्रिंक बच्चों को सर्व करना चाहते हैं तो रम के बिना भी इसे प्रिपेयर कर सकते हैं.
एक नींबू के तीन-चार टुकड़े छीलकर, बीज निकालकर और पुदीने की दस पत्तियों को एक जार में डाल कर मिक्स करें. इसमें क्रश्ड आइस और चीनी की चाशनी डालें. इसके बाद इसमें 30 मिलीजिटर सोडा वॉटर और एक ग्राम व्हाइट पेपर डालें. चिल्ड सर्व करें.For best flavour घर पर जूस बनाते टाइम कुछ बातों को ध्यान दें...ड्रिंक का बेस्ट फ्लेवर पाने के लिए फ्रेश फ्रूट्स का ही इस्तेमाल करें. जूस ब्लेंडर को यूज करने से पहले व बाद में अच्छे से साफ करें. फ्रूट्स को छोटे-छोटे स्ट्रिप्स या पाट्र्स में काटे ताकि उन्हें जूसर में ईजिली मिक्स किया जा सके.
मुन्ना राज, सेफ होटल रॉयल क्लिफ