एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। दरअसल नाॅन सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर्स आज से यानी की 1 जुलाई से 100 रुपये सस्ते हो गए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)।  (आईओसी) इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन के मुताबिक नाॅन सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर्स की कीमत आधीरात से 637 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है जो पहले 737.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी। आईओसी ने एक प्रेस रिलीज कर कहा, 'नाॅन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलेंडर्स दिल्ली में 1 जुलाई से 100.50 प्रति सिलेंडर सस्ता हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार और अमरीकी डाॅलर रेट एक्सचेंज के आधार पर एलपीजी की कीमत 100 रुपये घटी है।'माइक्रोसाॅफ्ट फाउंडर बिल गेट्स बोले एंड्राइड लाॅन्च होने देना मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलतीRBI के डेप्यूटी गवर्नर विरल आचार्य का कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफासब्सिडी के बाद प्रति सिलेंडर बच रहे 142.65 रुपये
वहीं अब सब्सिडी वाली एलपीजी गैस की कीमत घट कर 494.35 रुपये रह गई है। प्रेस रिलीज के अनुसार, 'घरेलु एलपीजी के दामों में सरकार सब्सिडी देती ही है। दामों में सब्सिडी लगने के बाद कनज्यूमर को जुलाई के महीने में एलपीजी के लिए 494.35 रुपये प्रति सिलेंडर का भुगतान करना होगा।' सब्सिडी के बाद 142.65 रुपये प्रति सिलेंडर केंद्रीय सरकार बचाती है जिसे बाद में एलपीजी गैस खरीदने वाले कनज्यूमर्स और गैस को रीफिल कराने वाले कनज्यूमर्स के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।

Posted By: Vandana Sharma