CM Mahila Samman Scheme: दिल्ली की फाइनेंस मिनिस्टर आतिशी ने दिल्ली विधानसभा बजट में अपने भाषण के दौरान दिल्ली की महिलाओं के लिए एक सम्मान निधि योजना का ऐलान किया है जिसका नाम है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना। दिल्ली सरकार द्वारा पास किए गए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान के अंतर्गत अब दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे। हालांकि इस राशी को पाने के लिए उन्हें कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। तो क्या हैं वो शर्तें आइए जानते हैं...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। CM Mahila Samman Scheme: दिल्ली की फाइनेंस मिनिस्टर आतिशी सिंह ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने राजधानी दिल्ली की महिलाओं के लिए एक सम्मान निधि योजना का ऐलान किया है, जिसका नाम है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना। बता दें कि, इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे। आतिशी सिंह ने अपने 1 घंटे और 49 मिनट के इस बजट भाषण में बताया कि, दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान पास किया है। जिसके बाद अब दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे। हालांकि, इस राशी को पाने के लिए उन्हें कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

कुछ ऐसी है मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की शर्तों की लिस्ट

महिलाओं की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए जो महिलाएं इनकम टैक्स के दायरे से हैं बाहर, उन्हें मिलेगा लाभ महिलाओं की नहीं होनी चाहिए सरकारी नौकरी सरकारी पेंशन वाली महिलाओं को भी नही मिलेगा लाभ आवेदन के लिए महिलाओं को भरना होगा ऑनलाइन फॉर्म महिलाओं को देना होगा शपथ पत्र, की दी गई जानकारी सही है महिला का दिल्ली की स्थायी निवासी होना है अनिवार्य महिलाओं के पास होना चाहिए आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड Posted By: Anjali Yadav