TMKOC Salary Per Episode: क्या आपको पता है कि तारक मेहता शो के दिलीप जोशी एक एपिसोड के लिए लाखों की फीस चार्ज करते हैं? आइए फटाफट से जानते है कि इस शो के जरिए एक्टर्स कितना कमाते हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। TMKOC Cast Salary: टीवी का सबसे पॉपुलर सिटकॉम शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 15 सालों से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहा है। पिछले कुछ सालों में इस शो में कई एक्टर्स रिप्लेस हुए, लेकिन फिर भी ये शो फैंस का आल टाइम फेवरेट हैं। लेकिन फिर भी ये शो फैंस का आल टाइम फेवरेट हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, इस शो के एक्टर्स की पर एपिसोड फीस क्या है? देखिए जरा।

1. दिलीप जोशी (जेठालाल)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल प्ले वाले दिलीप जोशी, फिलहाल वो इस शो के हाइयेस्ट पेड एक्टर हैं। वो एक एपिसोड के लगभग 1.5-2 लाख रुपये चार्ज करते हैं।

2. मंदार चंदवादकर (आत्माराम भिड़े)
गोकुल धाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े यानी की मंदार चंदवादकर प्रति एपिसोड 80,000 रुपये कमाते हैं।

3. मुनमुन दत्ता (बबीता जी)
मुनमुन दत्ता शो में बबीता जी का रोल प्ले करती हैं। उनका पर्सनैलिटी और प्रेजेंस शो में एक नई जान भर देता है। एक्ट्रेस तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रति एपिसोड 50,000 - 75,000 रुपये के बीच कमाती हैं।

4. अमित भट्ट (चंपक लाल गड़ा)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बापू जी यानी चंपक लाल गड़ा एक एपिसोड के लिए लगभग 70,000 रुपये की फीस चार्ज करते हैं। वहीं फैंस उनके साथ जेठालाल और टप्पू की बॉन्डिंग को काफी पसंद करते हैं।

5. तनुज महाशबड़े (अय्यर)
तनुज महाशबड़े जो कि इस शो में अय्यर का रोल प्ले करते हैं, वहीं उनकी एक एपिसोड की फीस 65,000 रुपये है।

6. श्याम पाठक (पोपटलाल)
दुनिया हिलाने वाले पत्रकार पोपटलाल यानी श्याम पाठक को 15 साल बाद भी पत्नी नहीं मिली है। बता दें कि, श्याम पाठक के एक एपिसोड की फीस 60,000 है।

7. सोनालिका जोशी (माधवी भिड़े)
सोनालिका जोशी यानी की माधवी भिड़े शो में अचार, पापड़ क्वीन हैं। सोनालिका इस शो में पर एपिसोड 35,000 रुपये कमाती हैं।

8. टप्पू सेना
सबकी प्यारी टप्पू सेना हमेशा से इस शो की जान रही हैं। वहीं इन बच्चों का पूरा बचपन इस शो में कैद हो गया है। बता दें कि, उन्हें एक एपिसोड के लिए लगभग 10 से 15 हजार रुपये मिलते हैं।

Posted By: Anjali Yadav