इन पर 31 दिसंबर से नहीं चलेगा वॉट्सऐप, चेक करें कहीं आपका फोन तो नहीं
इनमें नहीं होगा सपोर्ट
व्हॉट्सऐप ने घोषणा की है कि वह अब नोकिया एस40, नोकिया सिंबियन एस60, एंड्रॉयड 2.1 और 2.2, ब्लैकबेरी डिवाइस के साथ विंडोज फोन 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपनी सर्विसेस नही देगा। इसका मतलब है कि इन तमाम स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अगले साल से व्हॉट्सऐप यूज नहीं कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि वो अब उन प्लेफार्मों पर ही ध्यान देगा जिसका इस्तेमाल लोग ज्यादा कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग बताए हुए ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज कर रहें हैं वो साल के अंत तक उसको अपग्रेड करा ले।
नए फीचर
कंपनी ने बताया की वो ऐसे कई नए फीचर्स लाने वाली है जो इन बताए हुए स्मार्टफोन को सपोर्ट नहीं करेंगे। यही वजह है कि वो साल के अंत तक इन सबमें सर्विस नहीं देगा। बताया जा रहा है कि व्हॉट्सऐप ने अपने ऐप में जिफ इमेज की टेस्टिंग शुरू कर दी है। जल्द ही कंपनी अपने यूजर्स को यह नया फीचर देने वाली है। कंपनी का कहना है कि जब उन्होंने सर्विसेस देना शुरू किया था तब मार्केट म ब्लैकबेरी और नोकिया का बोलबाला था लेकिन आज हालात बिल्कुल विपरीत है।