एक नागरिक का सिर कलम किए जाने के बाद फ्रांस ने शुक्रवार को आईएसआईएस के आतंकियों के खिलाफ नए सिरे से अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत फ्रांस ने आईएसआईएस पर हमले की शुरुआत कर दी है.

तीन दिन के शोक और झंडे को झुकाने की घोषणा
अभियान को लेकर फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने कैबिनेट बैठक बुलाई. बैठक के बाद सख्त कदम उठाते हुए ऐलान किया कि 55 साल के हार्वी गावरदेल का हत्या को लेकर वहां कल से तीन दिन का शोक होगा. इसके साथ ही झंडे को भी आधा झुका दिया जाएगा.
'अब जरूरत है राष्ट्रीय एकता की'
सरकारी प्रवक्ता स्टीफन ली फोल ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में कहा गया है कि इस खतरे का सामना करने के लिए हमें राष्ट्रीय एकता की जरूरत है. फ्रांस ने 2003 में इराक में अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य अभियान का विरोध किया था, लेकिन आईएसआईएस के खिलाफ सैन्य अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आगे आने में उसने जरा भी देर नहीं की. संयुक्त अरब अमीरात में फ्रांस के छह रॉफेल विमान और करीब एक हजार सैनिक हैं. बीते शुक्रवार को उसने आईएस के खिलाफ पहली बार हमला किया था.

 

इराक और सीरिया के कदमों पर होगा ध्यान
कैबिनेट की बैठक के बाद विदेश मंत्री लॉरेंत फैबियस ने कहा कि हर चीज पर फिर से गौर किया जाएगा. यह देखा जाएगा कि इराक और सीरिया में आगे क्या होता है. आगे के कदम इसको ध्यान में रखकर ही उठाए जाएंगे.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma