आईएसआईएस ने किया फ्रांसीसी नागरिक का सर कलम
अल्जीरिया से किया अगवाइस्लामिक स्टेट के सहयोगी आतंकवादी संगठन जुंद अल खलीफा ने इस फ्रांसीसी नागरिक को अल्जीरिया से अगवा किया था. गौरतलब है कि 55 वर्षीय हर्व गोर्डेल अल्जीरिया के एक नेशनल पार्क में माउंटेनियरिंग कर रहे थे. इन आतंकियों ने गोर्डेल के साथ कुछ अन्य लोगों को भी अगवा किया था. लेकिन इसके बाद अल्जीरिया के पर्वतारोहियों को छोड़ दिया गया है. अमेरिकी एजेंसी को मिला वीडियो
फ्रांसीसी नागरिक के सर कलम का वीडियो अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी ने हासिल किया है. गौरतलब है कि यह वीडियो पिछले कुछ समय पहले प्राप्त हुए अमेरिकी पत्रकारों के सर कलम वाले वीडियोज से मिलता जुलता है. इस वीडियो के शुरूआत में फ्रांसीसी प्रसीडेंट को दिखाया गया है और आतंकियों ने कहा है कि फ्रांस द्वारा अमेरिका का साथ देने की वजह से इस फ्रांसीसी नागरिक का सर कलम किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि फ्रांस ने इराक में हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने दिया बयान
इस मामले में फ्रांसीसी प्रेसीडेंट हॉलेंडे ने कहा कि "मैं आज ईमोशनली हाई लेवल पर हुं क्योंकि मेरे एक देशवासी को अगवा किया गया और फिर उनका सर कलम कर दिया गया है. यही आतंकवाद है." इसके साथ ही उन्होनें कहा कि आतंकवादी रेप करते हैं, लोगों की हत्या करते हैं और यही रीजन है कि अंतराष्ट्रीय समुदाय को इनके खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाही शुरू करना चाहिए.
Hindi News from World News Desk