कोरोना वायरस के चलते 5 महीने तक टला फ्रेंच ओपन, अब सितंबर में होगा टूर्नामेंट
पेरिस (एएफपी)। कोरोनो वायरस महामारी के कारण फ्रेंच ओपन स्थगित कर दिया गया है। अब यह टूर्नामेंट 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक खेला जाएगा। पहले यह 24 मई से 7 जून तक खेला जाना था। लेकिन आयोजकों ने मंगलवार को कहा, 'मौजूदा परिस्थितियों ने हमें तैयारियों को जारी रखना असंभव बना दिया है और परिणामस्वरूप, हम टूर्नामेंट को आयोजित करने में असमर्थ हैं।' नई तारीख का मतलब होगा कि टूर्नामेंट यूएस ओपन के ठीक एक सप्ताह बाद शुरू होगा, अगर वह घटना अपने निर्धारित स्लॉट में रहती है।
कोविड 19 के चलते टला टूर्नामेंटआयोजकों ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'पूरी दुनिया कोविड-19 से जुड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट से प्रभावित है। टूर्नामेंट के आयोजन में शामिल सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए, फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने रोलैंड-गैरोस के 2020 संस्करण को आयोजित करने का निर्णय लिया है। अब यह 20 सितंबर से 4 अक्टूबर 2020 तक खेला जाएगा। एफएफटी के अध्यक्ष बर्नार्ड गिउडीसीली ने कहा, "यह निर्णय लेना काफी कठिन था मगर पिछले हफ्ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए आगे कदम बढ़ाए जा रहे। हम जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं, और हर किसी के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लड़ाई में मिलकर काम करना चाहिए।'
⚠️The Roland-Garros tournament will be played from 20th September to 4th October 2020.#RolandGarros pic.twitter.com/eZhnSfAiQA
— Roland-Garros (@rolandgarros)