फ्रांस के सुपरमार्केट में हमले के दौरान बंधकों को छुड़ाने के बदले जिस पुलिस अधिकारी खुद को आतंकियों के हवाले किया था उसकी मौत हो गई है। फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री ने कहा कि जख्‍मों के कारण उस पुलिस अधिकारी की मृत्‍यु हो गई।


हमले का सबसे पहले पहुंच कर दिया जवाबट्रेबेस (एपी)। कर्नल अर्नाड बेलट्रेम दक्षिण फ्रांस के सुपरमार्केट पर सबसे पहले पहुंच कर हमले का जवाब देने वाले अधिकारी थे। उनकी मौत की घोषणा फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री गेरार्ड कोलोम्ब ने की। हमले में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 4 और घायलों की संख्या 15 हो गई है। आतंकी हमले की कार्रवाई में बंदूकधारी को भी मार गिराया गया है। बंदूकधारी ने सबसे पहले एक कार को कब्जे में लिया और फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद उसने सुपरमार्केट में घुसकर लोगों को बंधक बना लिया।पुलिस रिकॉर्ड में ड्रग डीलर था हमलावर


एक दिन पहले पुलिस ने सेंट्रल कारकासोने में एक वाहन और बिल्डिंग की जांच-पड़ताल की। हमलावर लेक्डिम को पुलिस छोटे-मोटे अपराध करने वाले और ड्रग डिलींग के तौर पर जानती थी। वह 2014 से ही पुलिस के राडार पर था। वह सरकार की उस लिस्ट में भी शामिल था जो कभी भी आतंकी हमलों को अंजाम दे सकते हैं। सरकार ने उनकी निगरानी करने के लिए उग्र लोगों की एक सूची बना रखी है। अभियोजक फ्रैंकोईस मोलिंस ने बताया कि इसके बावजूद ऐसे कोई संकेत नहीं थे कि लेक्डिम किसी आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh