फ्रीडा पिंटों ने कहा कि रीजनल लैंग्वेज में बनने वाली फिल्में भी गजब होती हैं पर उनकी आवाज इंटरनेशनल लेवल पर नहीं पहुंच पाती।

 

features@inext.co.in 

KANPUR: फिल्म लव सोनिया रिलीज हो चुकी है जिसमें फ्रीडा पिंटो इंपॉर्टेंट रोल में हैं। फ्रीडा पिंटो ने जागरण डॉट कॉम के साथ खास बातचीत करते हुए कहा कि, हॉलीवुड में 10-11 साल काम करने के बाद उन्हें ऐसा लगता है कि हॉलीवुड में काम कर रहे लोगों को लगता है कि, बॉलीवुड की फिल्मों में सिर्फ नाच-गाना ही होता है। लेकिन करीब 10 सालों से वे इन लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रही हैं कि बॉलीवुड फिल्में सिर्फ मसाला फिल्में नहीं हैं। 

आज भी याद है देवदास 

फ्रीडा ने कहा कि कुछ बेहतरीन फिल्मों में स्मिता पाटिल और शबाना आजमी की फिल्में भी शामिल हैं लेकिन अफसोस है कि इन फिल्मों की चर्चा नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन रीजनल लैंग्वेज में बनने वाली फिल्में भी बहुत गजब होती हैं, पर उनकी आवाज इंटरनेशनल लेवल पर नहीं जाने की वजह से उनकी बात भी कोई नहीं करता। 

मराठी फिल्म्स की इंटरनेशनल सिनेमा में बढ़ी पूछ 

हालांकि, अब मराठी फिल्मों के डिफरेंट सŽब्जेक्ट्स पर फिल्म बनने से इंटरनेशनल सिनेमा में उनकी पूछ बढ़ी है। फ्रीडा पिंटो ने यह भी कहा कि हॉलीवुड वालों के दिमाग में देवदास फिल्म अभी भी है। 

ये भी पढ़ें: फिल्म मनमर्जियां देख अभिषेक से नाखुश बिग बी!, बोले- 'मैं आपसे बाद में बात करूंगा'

Posted By: Swati Pandey